पटना: महगठबंधन से सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के अलग होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. नौकरी के मुद्दे पर क्रेडिट लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस मुद्दे पर सीएम नीतीश उनके निशाने पर हैं. लगातार सीएम नीतीश को घेर रहे हैं. वहीं, रविवार को नौकरी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का पुराना वीडियो एक्स पर शेयर कर सीएम पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने नौकरी पर नीतीश कुमार की कही बातों को याद कर सीएम को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 9 अगस्त 2022 को डिप्टी सीएम बनते ही मुख्यमंत्री से 9 अगस्त 2022 को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई.


तेजस्वी ने लिखी ये बात


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि '2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के मेरे संकल्प पर आदरणीय मुख्यमंत्री कहते थे कि 10 लाख नौकरी देना एकदम असंभव है. यह गुमराह करने वाली बात है। कहाँ से देगा? कुछ पता है? पैसा क्या आसमान से आएगा? पैसा क्या जेल से आएगा? इसे कुछ सेंस है? पैसा क्या ऊपर से आएगा? राज्य में तो पैसा नहीं है.'



'इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जाएंगी'


पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि '9 अगस्त 2022 को मेरे उपमुख्यमंत्री बनते ही (CM नहीं) 15 अगस्त 2022, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से इन्हीं CM से 10 लाख नौकरी और 10  लाख रोजगार की घोषणा करवाई. वहां इन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग साथ आए हैं तो ये आपको नौकरी देंगे. 17 महीनों में Deputy CM के तौर पर ही सही, लेकिन हमने 4  लाख से अधिक नौकरियां दी और 3 लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवा दी है जो इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जाएंगी.'


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' पर प्रशांत किशोर मायूस, बोले- दिल तो आपने तोड़ा है