Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार हो रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार पर बुधवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है और बिहार सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है. अपराधी भी नहीं पकड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तो कई अपराधियों का फोटो शेयर किया है जो सीएम हाउस में बैठे हैं कई अपराधी बीजेपी नेताओं के साथ बैठे रहे उसका भी हमने फोटो शेयर किया है. वह बताएं सृजन घोटाले में कौन थे? बालिका गृह कांड में कौन लोग थे? ये सभी अपराधी आखिर हैं कहां? यह तो बताना चाहिए.


पीड़ित परिवार के पास जाता भी नहीं है कोई- तेजस्वी


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन पीड़ित परिवार के पास कोई जाता भी नहीं है. हम खुद कई घटनास्थलों पर गए हैं, अधिकारियों से भी बात की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि ये कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं.






जीतन राम मांझी को लिया आडे़ हाथों


वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर निशाने साधते हुए कहा कि 2005 से पहले सीएम आवास पर अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि बेकार की बातें हैं, कहानी है क्या है? सबूत क्या है? खाली इधर का उधर करना है. सत्ता में ये लोग बैठे हैं तो न्याय करो. क्यों नहीं बिहार में अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. अभी जो स्थिति है वह भयावह है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: पटना एयरपोर्ट पहुंचे CM नीतीश, टर्मिनल निर्माण को लेकर 'मास्टर प्लान' का जाना हाल