Tejashwi Yadav: आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का क्यों लिया नाम? पूछे सवाल
Bharat Bandh: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्र पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया और आरक्षण का लाभ लिए बिना बड़ी-बड़ी बातें करने का सुझाव दिया.
Tejashwi Yadav: आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज (21 अगस्त) एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग तो लगातार यह बात कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है और अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है. आज उसी का विरोध हम लोगों ने किया है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य क्या आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे? सिर्फ बड़ी बात कहने भर से नहीं होगी वास्तविकता पर बात करनी होगी.
अपराध के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला
अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का शासन कायाम हो चुका है. शासन प्रशासन नाम की चीज अब नहीं बची है. हर दिन बिहार के अलग अलग जिलों में खुलेआम अपराधी अपराध को बिना किसी डर भय के अंजाम दे रहे हैं. कल ही बात ले लीजिए हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को खुलेआम हथियार बंद अपराधियों ने एक दो नहीं बल्कि पांच गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराध के मुद्दे पर खूब बोले तेजस्वी यादव
आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा है. कानून-व्यवस्था उनके हाथों में है, वे थक चुके हैं. बिहार में अपराध बढ़ा है, बलात्कार हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं. पटना जैसे शहर में बम विस्फोट हो रहे हैं. नीतीश कुमार पूरी तरह से असमर्थ लग रहे हैं और उनका इकबाल प्रशासन से भी खत्म हो चुका है. डबल इंजन की सरकार है, सब कुछ उनके (नीतीश कुमार) पास है लेकिन फिर भी लगातार अपराध बढ़ रहा है. नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है. चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग सरकार चला रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Rajya Sabha By Elections 2024: नामांकन के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने क्या कहा? बताया अपना विजन