गयाबिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार (23 अक्टूबर) को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी. बीजेपी घबराई हुई है. इस पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गया में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पलटवार किया. कहा कि पहलवानों में अक्सर अखाड़ा में होता है कि अबकी बार आओ पटक देंगे तो वही बात इनकी है. चले थे चौबे बनने कि भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, सभी दल एक होकर बीजेपी का सामना करेंगे, लेकिन आज स्थिति क्या है? ताश के पत्ते की तरह सब बिखर गए हैं. 


जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं का मन बहलाने के लिए, खुश करने के लिए, मनोबल बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव ऐसा कह रहे हैं. इन सब पांच राज्यों में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी क्योंकि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. भारत की जनता सब समझ चुकी है कि एनडीए गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं है.


नारी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत: मांझी


जीतन राम मांझी ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा है. भारतीय संस्कृति में, सनातन धर्म में महिलाओं के प्रति नारी शक्ति का सम्मान है. यही कारण है कि माता का नाम पहले उसके बाद पिता का नाम लेते हैं, लेकिन बीच में ऐसी बात आ गई कि कवि मैथिलीशरण गुप्त को कहना पड़ा था कि "लाख जीवन हाय अबला तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में है पानी". महिलाएं अबला बना दी गईं लेकिन वह सबला हैं इसलिए मैंने कहा कि अमीर और गरीब सबकी शिक्षा एक समान हो. आज सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती है. अगर नारी को ठीक करना है तो नारी की शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.


मांझी ने कहा कि जब हम सीएम बने थे तो कहा था कि सभी जाति धर्म के लोगों के लिए पहली कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा फ्री की जानी चाहिए. आज दुर्भाग्य है कि वह सिस्टम लागू नहीं हुआ. पैसे वाले तो पैसे से डिग्री ले लेते हैं, इसलिए कहा कि कन्या के पूजन से नहीं, बल्कि इसके लिए सरकार को आगे बढ़ना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी बोले- सभी 5 राज्यों में BJP की हार होगी, जानें CM नीतीश और भाजपा की दोस्ती पर क्या कहा