पटना: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट में सफलता हासिल कर ली है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया जबकि 29 विधायकों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चंपई सरकार (Champai Government) धाई दी और साथ ही उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र व साजिशों रचने का आरोप लगाया.


'सभी विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद'


तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तथा जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद'



चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया


बता दें कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वासमत के प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट पड़े. वहीं, इसके खिलाफ 29 वोट पड़े. झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में कामयाब रही. पिछले 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब झामुमो की सियासत-सत्ता में शीर्ष कमान शिबू सोरेन के परिवार से इतर किसी व्यक्ति के पास गई है, लेकिन इसके बावजूद जेएमएम की असल 'सत्ता' इसी परिवार के पास रहेगी. हेमंत सोरेन ने अपने माता-पिता की सहमति से परिवार के सभी सदस्यों के बीच जो संतुलन साध रखा था, उसे कायम रखना चंपई सोरेन के लिए कतई आसान नहीं. वहीं, अग्निपरीक्षा विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के समापन के बाद 7 फरवरी से शुरू होने वाली है.


ये भी पढ़ें: Congress Resort Politics: पाला बदलने का डर? BJP के संपर्क में 10 विधायक? कांग्रेस की 'रिसॉर्ट राजनीति' के पीछे क्या वजह?