Tejashwi Yadav: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे तेजस्वी यादव, कहा- 'हम डरने वाले नहीं बल्कि...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र पर हमला बोला.
Tejashwi Yadav: आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार (Arvind Kejriwal Arrested) कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार आ गई है. वहीं, इसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को एक्स पर केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अघोषित आपातकाल थोपने का आरोप लगाया. आगे उन्होंने कहा कि 'हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं'
तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को एनडीए सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मजबूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था- हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
ईडी ने की कार्रवाई
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को ही मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा किसी 'दंडात्मक कार्रवाई' के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है.
ये भी पढे़ं: Arvind Kejriwal Arrested: 'नरेंद्र मोदी आम चुनाव में निश्चित पराजय...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के पप्पू यादव