Tejashwi Yadav: क्या डेढ़ लाख नौकरी में रोड़ा बने हैं सीएम नीतीश? तेजस्वी यादव के दावे से मची खलबली
Bihar Government Job: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों की फाइल रोकी थी. वहीं, उन्होंने आगामी उपचुनावों में आरजेडी की जीत का दावा किया.
Tejashwi Yadav: नेता विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर रविवार को बड़ा आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते डेढ़ लाख नौकरी देने की तैयारी उन्होंने की थी उसका फाइल सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया और तब मैं आपसे अनुरोध किया था आने दीजिए इस पर आपने कहा कि बाद में देखूंगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव सरकार में नहीं है. हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इसको आप पास करवाइए और अगर नौकरी देने में समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी बैठा हुआ है तेजस्वी से पूछिए कि कहां-कहां नौकरी मिलेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन कहता था कि बिहार में नौकरी नहीं मिलेगी. यही नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे? पैसा कहां से लाएगा तेजस्वी से पूछो, लेकिन हम सरकार में जब आए तो नौकरी दिलवाई. यह बात सही है कि नीतीश कुमार का ही नाम होगा. किसने यह करवाया सब जानते हैं. हमारा जो प्रयोजन था नौकरी देने का वह हमने पूरा किया.
'चारों सीटों पर जीतेगी आरजेडी'
वहीं, बिहार उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चारों सीटों पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. सरकार से बिल्कुल जनता उब चुकी है. चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थान पर चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए. हमने 110 हत्याओं का डेटा आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बिहार में हालत क्या है? अपराधियों का पावर है, अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ देख रही है.
बीजेपी पर बिफरे तेजस्वी यादव
वहीं, 'बटेंगे तो कटेंगे' बीजेपी नेता के इस बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि इन लोगों का काम है नफरत फैलाना सिर्फ और सिर्फ समाज में नफरत फैलाएंगे. शिक्षा पर बात नहीं करेंगे, स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे, नौकरी पर बात नहीं करेंगे, लेकिन अब इन लोगों की पूरी चौकड़ी जनता समझ चुकी है इन लोगों को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में भारी मात्रा में हेरोइन बरामद, 1.20 करोड़ रुपये है कीमत, कई हथियार जब्त, 10 गिरफ्तार