पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि आरजेडी ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. इसके जवाब में नीतीश ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है.
अब नीतीश कुमार के इस रिएक्शन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि ''आदरणीय नीतीश कुमार जी को बेरोजगारी पर बात करने में भारी शर्म आती है. इतनी शर्म तो उन्हें कुर्सी ख़ातिर पाला बदलने में भी नहीं आती.''
बता दें कि तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि "पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे." उन्होंने कहा था कि "बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है."
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: BJP और JDU में हुआ सीटों का बंटवारा, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव