तेजस्वी यादव का तंज- थक चुके हैं नीतीश कुमार, बस कुर्सी से चिपके रहने की है लालसा
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''नीतीश की कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है. कुछ खत्म नहीं नहीं हुई है तो वह है बस उनकी-कुर्सी से चिपके रहने की लालसा!''
पटना: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या को तकरीबन 40 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक हत्यारों को पकड़ने में बिहार पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है. ऐसे में इस मामले को लेकर राज्य में सियासी बवाल जारी है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने दावा किया कि नीतीश कुमार थक चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''नीतीश जी पूर्णत: थक हार चुके हैं, शिथिल पड़ चुके हैं. कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है. कुछ खत्म नहीं नहीं हुई है तो वह है बस उनकी-कुर्सी से चिपके रहने की लालसा! यह जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगा. चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों ना चढ़ जाए.''
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके डोनाल्ड ट्रंप तो हट गए हैं. लेकिन आप चिंता मत करिए. अपनी नाकारा पुलिस को बोलिए हमसे संपर्क कर लें. हम लालटेन लेकर जनता संग जल्द ही हत्यारों को गिरफ़्तार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था और फरार हो गए थे. इधर, घटना के बाद आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. हालांकि घटना के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं मधुबनी गैंगरेप: नशे में धुत अपराधियों ने किया था रेप, नुकीली लकड़ी से फोड़ डाली थी आंख