Tejashwi Yadav on Anant Singh: अनंत सिंह की रिहाई पर तेजस्वी यादव बोले, 'CM नीतीश कुमार कितनों को...'
Tejashwi Yadav News: अनंत सिंह अभी सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं, उनकी रिहाई को लेकर फैसला पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
Tejashwi Yadav on Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. पटना हाई कोर्ट उन्हें बरी कर दिया है. इसको लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उनके साथ (जेडीयू) अनंत सिंह नहीं थे तो अपराधी थे और अब अपराधी नहीं हैं. अब मुक्त हो गए. वहीं, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहां किसी को फंसाते हैं और बचाते हैं...यह तो देख लीजिए यह तो जग जाहिर हो गया. ये तो साफ लोगों को दिख रहा है कि कितनों को बचाते हैं और कितनों को फंसाते हैं. यही काम है.
सीएम नीतीश पर जोरदार हमला
अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. नीतीश कुमार से बिहार चलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार से विभाग नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. इनसे कुछ नहीं होने वाला है. अब नीतीश कुमार को दोबारा बिहार की जनता सत्ता में नहीं लाएगी.
रेल कारखाना पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
वहीं, विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे. नीतीश कुमार चुप हैं. लालू जी ने नीतीश कुमार को नसीहत दी कि तुम्हारे बदले सरकार है अधिकार छीनना जानो लेकिन फिर भी वह चुप हैं. आगे उन्होंने बिहार में रेल कारखाना को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने बिहार में रेल कारखाना देने का काम किया, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने एनडीए की सरकार ने चीनी मिल तक नहीं खुलवाया.
ये भी पढे़ं: Anant Singh News: ...तो क्या लिपि सिंह पर भारी पड़ गए अनंत सिंह? पुलिस ने पेश किए 13 गवाह तो 'छोटे सरकार' ने 34