'मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गई?', राहुल गांधी का नाम लेते हुए तेजस्वी का BJP पर हमला
Rahul Gandhi MP Membership: तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह ट्वीट किया. राहुल गांधी के मामले में बीजेपी को सूरत सेशंस कोर्ट की बात याद दिलाई और हमला किया.
पटना: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिल गई है और अब उनकी सदस्यता बहाल करने को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. सोमवार (7 अगस्त) को सुबह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- "चंद घंटों में सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले पर जिस तत्परता और खुशी के साथ भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की सदस्यता ली थी उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी बहाल करने में इतनी देरी क्यों? 9 वर्षों में संविधान व लोकतंत्र को रौंदने तथा नफरत एवं विफलताओं का पहाड़ खड़ा करने वाली मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गई है?"
2019 में दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि बीते शुक्रवार (4 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है. मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए अब उनकी लोकसभा की सदस्यता भी बहाल कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तेजस्वी ने किया था स्वागत
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने इसका स्वागत किया था. ट्वीट कर कहा था सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते. सत्यमेव जयते!
गौरतलब हो कि 23 मार्च को सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. उसके 26 घंटे बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. अब कांग्रेस के साथ-साथ विपक्ष के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान का बड़ा बयान- चाहता हूं मेरी मां हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें