पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) बुलाई थी. कैबिनेट की यह बैठक मात्र 25 मिनट तक चली. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बैठक में बैठक में शांत बैठे रहे. कोई खास बातचीत भी नहीं हुई. वहीं, कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग अचानक रद्द कर दी गई. सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग रद्द की जाती है.


क्या सीएम नीतीश नाराज चल रहे हैं?


नीतीश कैबिनेट की बैठक सिर्फ 25 मिनट में खत्म हुई है. किसी भी एजेंडे पर मुहर लगी या नहीं यह भी साफ नहीं हो पा रहा है क्योंकि कैबिनेट बैठक के बाद एक चिट्ठी जारी होती है जिसमें सूचना दी जाती है कि किन एजेंडों पर मुहर लगी है, प्रेस वार्ता भी होती है. आज न चिट्टी जारी हुई और ना ही पीसी हुई. क्या सीएम नीतीश नाराज चल रहे हैं? क्या नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं.


कैबिनेट के फैसले पर नहीं दी गई कोई जानकारी


बता दें कि कैबिनेट विभाग की तरफ से 22 जनवरी को जो पत्र जारी किया गया था उसमें 25 जनवरी की कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग के बारे में जानकारी दी गई थी. मुख्यमंत्री की कैबिनेट मीटिंग के फैसले के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस क्यों रद्द की गई, इस बारे में कोई पुख्ता वजह नहीं बताई गई है. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देने के लिए सरकार प्रेस कांफ्रेंस करती है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सरकार के लिए गए निर्णय की जानकारी मीडिया से साझा किया जाता है.


ये भी पढे़ं: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की रैली में सीएम नीतीश कुमार नहीं होंगे शामिल! बताई ये वजह