पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. परिवार में जारी विवाद के बीच बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. इधर, परिवार के अन्य सदस्य और नेताओं ने भी तेजस्वी को बधाई दी है. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी है. शुभकामनाओं के साथ-साथ उन्होंने तेजस्वी को 'ज्ञान' दिया है.


पप्पू यादव ने कही ये बातें 


पप्पू यादव ने कहा, " जन्मदिन की उन्हें बधाई हो. एको अहम, द्वितीयो नाशति. इंसान बनें. भाग्य से जीने वाले लोग कभी विजेता नहीं बने हैं. कर्मयोगी ही विजेता बनते हैं. ये ही दुनिया का इतिहास है. बड़े बाप का बेटा होना कोई मायने नहीं रखता. वो हमेशा खुश रहें और दूसरों को भी खुश रहने दें. उनके भीतर जितना अहंकार, नफरत, अज्ञानता और क्रोध भरा हुआ है, उसे निकाल कर ज्ञान को आने का रास्ता दें." 


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया


बता दें कि पप्पू यादव अक्सर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते रहे हैं. उपचुनाव में भी आरजेडी के हार के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " जन्म कुंडली के भरोसे राजनीति नहीं हो सकती जमीन पर उतरना होगा, लड़ना होगा! चांदी के चम्मच और सोने के पालने में सोने से मुकाम नहीं मिल सकता है. कुर्सी का ख्याली पुलाव पकाने और जाति के आधार पर वोट का गुणा गणित बिठाने पर धाक्का लग ही जाएगा न."



यह भी पढ़ें -


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ