Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई जगह कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया है. परिवार और पार्टी में अंतर्कलह जारी होने के बावजूद बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इधर, जन्मदिन के अवसर पर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) और माता राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ दिखे.


लालू यादव ने ट्वीट कर कही ये बात


लालू यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तेजस्वी और राबड़ी देवी के साथ तस्वीर साझा की है. वहीं, उन्होंने छोटे बेटे को बिहार का विकास करने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा, " प्रिय तेजस्वी, आप बिहार के जन-जन की खूब सेवा करें. एक नए विजन और जनोपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएं, जन्मदिन पर यही आशीष देते हैं."


 





Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ


तेज प्रताप ने कही थी ये बात


उन्होंने कहा, " संघर्ष, मेहनत, ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क, संवेदनशील हृदय व मृदुल वाणी बनाए रखें एवं बिहार को वांछित नेतृत्व प्रदान करें. " इधर, तेज प्रताप ने अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, " अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई."


वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu yadav) ने जन्मदिन पर तेजस्वी को ज्ञान दिया है. पप्पू यादव ने कहा, " जन्मदिन की उन्हें बधाई हो. एको अहम, द्वितीयो नाशति. इंसान बनें. भाग्य से जीने वाले लोग कभी विजेता नहीं बने हैं. कर्मयोगी ही विजेता बनते हैं. ये ही दुनिया का इतिहास है. बड़े बाप का बेटा होना कोई मायने नहीं रखता. वो हमेशा खुश रहें और दूसरे को भी खुश रहने दें. उनके भीतर जितना अहंकार, नफरत, अज्ञानता और क्रोध जो भारी हुई है, उसे निकाल कर ज्ञान को आने का रास्ता दें."



यह भी पढ़ें -


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया