‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम
Tejashwi Yadav Big Allegation On BJP: शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. बिहार में यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों से शराब आने की बात कही.
![‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम Tejashwi Yadav Big Allegation On BJP The Death Of More than Eighty People due to Spurious Liquor Said Liquor Coming From BJP Ruled States ‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/044a8ae1d20901b72d73ea9e81d634ae1671249853004576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर जमकर बयानबाजी हो रही. बीजेपी बिहार सरकार का घेराव करते हुए जमकर निशाने साध रही. इसी बीच शुक्रवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराब की सप्लाई बीजेपी शासित राज्यों से हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि ज्यादातर सप्लाई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) से हो रही है. यहां बीजेपी की सरकार है. नेता प्रतिपक्ष के समधी के घर से लगभग 108 कार्टन शराब बरामद हुई है.
बीजेपी शासित राज्यों से आ रही शराब
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर जागरूकता होनी चाहिए. हर मां-बाप समझाते हैं कि नशा नहीं करना चाहिए. बिहार में जहरीली शराब से जो भी मौतें हुई हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी अगर कोई शराब पीने जाता है तो सरकार से बता कर नहीं जाता है. बिहार में यूपी और हरियाणा से शराब सप्लाई होती है. दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. कुल मिलाकर तेजस्वी ने बीजेपी पर ही बिहार में शराब सप्लाई कराने का आरोप लगाया है.
मौत का आंकड़ा 80 के आसपास
तेजस्वी ने कहा कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा करीब 80 पहुंच गया है. छपरा में 71 लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. इसके अलावा सीवान और छपरा में लोगों की जहरीली शराब से मौतें हुई है. विपक्ष लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार को घेर रहा. मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है. साथ ही शराबबंदी कानून को रद्द करने की मांग हो रही. मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही जिसे सीएम नीतीश ने सीधे से नकार दिया है. बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर भी राजनीति हो रही है. खास कर बीजेपी इसे मुख्यमंत्री की दलित विरोधी मानसिकता बता रही क्योंकि शराब पीने से जिनकी मौतें हुई हैं उसमें लगभग सभी दलित शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Fake Currency Racket: फेक नोट की डिलीवरी! सीवान में 4 लाख 80 हजार नकली रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)