पटना: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी (Land for Job Scam) देने के मामले में सीबीआई (CBI) ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ की वहीं ईडी (ED) ने लालू परिवार (Lalu Family) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. यहां तक कि उनकी तीन बेटियों के यहां भी रेड हुई. दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और बड़ा आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से फिर से रेड शुरू हो गई है.


तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर कहा कि इनके पास बिहार में कोई राजनीतिक जमीन, चेहरा और वोट नहीं है इसलिए ये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम फर्जी 'इंटायर पॉलिटिकल साइंस' वाले नहीं बल्कि 'रियल पब्लिक साइंस' वाले समाजवादी लोग हैं. भाजपाइयों के झूठ, अफवाह और फर्जी राजनीतिक मुकदमों से लड़ने के लिए जिगर चाहिए. हमारे पास राजनीतिक जमीन भी है, जिगर भी है और जमीर भी है. आपके पास छल, बल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है.


पूर्णिया रैली से खराब हराम हुई नींद: तेजस्वी


बीजेपी पर हमला करते हुए आगे तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार बनी थी उसी दिन हमने बोल दिया था कि अब इनकी छापेमारी चलेगी. महागठबंधन की पूर्णिया रैली के बाद से इनकी नींद हराम हो चुकी है. 24 लोकेशन पर इनको इतना भी नहीं मिला जितना करोड़ों बेहिसाब नकद  इनके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर से मिला था. कर्नाटक में भाजपाई एमएलए के घर से आठ करोड़ मिले. क्या आईटी/सीबीआई/ईडी वहां भी पहुंची? नहीं ना?


उदय नारायण चौधरी ने भी कही थी ऐसी बात


इसके पहले इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था. उदय नारायण चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए शनिवार (11 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से कहा था कि महागठबंधन तोड़वाने के लिए जांच एजेंसियों को लालू परिवार के पीछे लगाया गया है.


यह भी पढ़ें- JDU Crisis: सीएम नीतीश कुमार को फिर झटका, पार्टी के इस बड़े नेता के साथ कई कार्यकर्ताओं ने जेडीयू से नाता तोड़ा