Tejashwi Yadav: 'हमारी सरकार बनी तो सीमांचल...', बिहार के किशनगंज में तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
Bihar Politics: तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के तहत किशनगंज पहुंचे थे. यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया.
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार (19 दिसंबर) को किशनगंज में बड़ा ऐलान किया. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि सीमांचल में गरीबी, पलायन, बाढ़ और कटाव से लोग त्रस्त हैं, लेकिन केंद्र में 11 साल एवं राज्य में लगभग 20 साल से एनडीए की सरकार है मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Seemanchal Development Authority) का गठन किया जाएगा.
तेजस्वी यादव किशनगंज में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने नेताओं और कार्यकर्त्ताओं से फीडबैक भी लिया. आरजेडी नेता ने स्मार्ट मीटर, महंगाई और बिहार में जमीन सर्वे को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. आगे कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है तभी से मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. वक्फ बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं करने दिया जाएगा.
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अंबेडकर का अपमान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस, बीजेपी और जनसंघ का कोई योगदान नहीं था. ये लोग बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बाबा साहेब ने हमें स्वर देने का काम किया है. उनकी वजह से देश की 100 करोड़ आबादी आज अपने अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर पा रही है.
इस मौके पर विधायक सऊद आलम, विधायक अंजार नईमी, इजहार अस्फी, आरजेडी के जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल, शाहिद रब्बानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक मिल रहा है उसी के आधार पर हमने अपना उद्देश्य बताना भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई नाव हादसे में मुजफ्फरपुर के युवक की भी मौत, मालिक के साथ घूमने गया था, घर में पसरा मातम