पटना: बिहार में आरजेडी ने एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ा झटका दिया है. पार्टी के पांच में से चार विधायक आज बुधवार को आरजेडी (RJD) में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों में शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकनुद्दीन शामिल हैं. एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ओवैसी का साथ नहीं छोड़ा है. पार्टी में चार विधायकों के शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव हम लोग जीत गए थे. कई सीटों पर हम लोगों को हरवा दिया गया. जनता चाहती थी महागठबंधन सरकार बने. बोचहां विधानसभा उपचुनाव हमारी पार्टी जीती. अब कुल 80 विधायक हमारे पार्टी में हो गए, पहले 76 थे. बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद हो गई. यह चारों विधायक पहले आरजेडी में रह चुके हैं. इन लोगों की घर वापसी हुई है. जनता की मांग थी की महागठबंधन मजबूत हो इसलिए यह चारों विधायक आरजेडी में आए.


यह भी पढ़ें- Bihar Monsoon Session: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, कहा- महागठबंधन में आएं नीतीश कुमार और सरकार बनाएं


सरकार बनाने के लिए मात्र 6 विधायक की जरूरत


तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सभी विधायक सीमांचल से आते हैं. सीमांचल में विकास नहीं हुआ. वहां गरीबी है. हम लोग की कोशिश है कि सीमांचल की स्थिति बदले. इन विधायकों के आने से महागठबंधन और मजबूत होगा. सरकार बनाने के लिए 122 की जरूरत है. महागठबंधन के 116 हो गए. छह विधायक कम हैं, लेकिन हम लोग सत्ता के भूखे नहीं हैं.


बीजेपी और जेडीयू पर हमला


बीजेपी और जेडीयू को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार डोल रही. आपस में बीजेपी और जेडीयू लड़ रही है. तीसरे नंबर की पार्टी का बिहार में सीएम है, इसलिए नीतीश कुमार पर बीजेपी दवाब बनाती रहती है. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सभी सेक्युलर दल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हो जाएं.


यह भी पढ़ें- Jehanabad Cylinder Blast: गैस सिलेंडर फटने से जहानाबाद में 2 बच्चों की हुई मौत, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे