पटनाः बिहार में महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) की नई सरकार बनने के बाद लगातार बयानबाजी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने मंत्रियों से खास अपील की है. उन्होंने आरजेडी (RJD) के मंत्रियों से कहा है कि वे क्या करें और क्या करने से बचें. शनिवार को तेजस्वी यादव ने इसको लेकर 6 प्वाइंट्स में अपनी बात कही है. बता दें कि आरजेडी कोटे से इस बार 16 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्री पद का सबसे अधिक कोटा आरजेडी के पास ही था.


नीचे पढ़ें तेजस्वी यादव की अपील


सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे.


राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.


सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे.


किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे.


सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे.


सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.


यह भी पढ़ें- 


तेज-तेजस्वी के बचाव में उतरीं रोहिणी तो BJP नेता ने दिया जवाब, अर्जित चौबे बोले- ये नौवीं फेल भाई की तरह अज्ञान


Prashant Kishor Statement: 2014 और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क, PK बोले- बिहार में ये छठा प्रयोग