पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे. वे जगदेव जयंती के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश में चंद कुछ लोग भगवा, गो माता के बारे में हमलोगों को ज्ञान देते हैं. हमलोग भी हिंदू हैं, राम, कृष्ण, गो माता से पुराना रिश्ता है. किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी के आने के बाद से संविधान कमजोर हुआ है.


बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही. तेजस्वी ने कहा कि ये गठबंधन बिहार के हित में है. देश के हित में है. हमें सत्ता से प्यार नहीं है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि आरएसएस ने जितना हिंदू धर्म को बदनाम किया है उतना किसी ने नहीं किया है. आपस में लड़ाया जा रहा है. चंद लोग इस काम को करवा रहे हैं. हमारे बच्चों को हिंदी-संस्कृत पढ़ने बोलते हैं और उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, कान्वेंट मे पढ़ते हैं.


हम हिंदू हैं तो कोई छोटा-बड़ा कैसे?


तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग अपने वर्ण को श्रेष्ट बताते हैं. जिनकी संख्या ज्यादा है उनको निम्न बोलते हैं. ये बनाने वाला कौन है? तेजस्वी ने कहा कि हमलोग संविधान से चलते हैं. संविधान सबको बराबर की नजर से देखता है. अगर हम सब हिंदू हैं तो कोई बड़ा छोटा कैसे है. सबको बराबर होना चाहिए. यही सामाजिक न्याय है. 


किसी की हिम्मत नहीं आलोक मेहता को छूने की


आरजेडी कोटे से मंत्री आलोक मेहता को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है जो आलोक मेहता को छू कर देख ले. कौन लोग थे? स्वामी मौर्य को धमकी मिल रही है. ये वही लोग हैं जो देश में धर्म के नाम पर चर्चा कराकर लूटने का काम करते हैं.


जाति जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी शुरुआत हो गई है. पूरे उत्तर भारत में बिहार में जाति आधारित जनगणना हो रही है. यह तीन से चार महीने में पूरा हो जाएगा. सब कुछ सामने आ जाएगा. साइंटिफिक डाटा आएगा. मजदूरी, रिक्शा, भूमिहीन कौन है सब पता चलेगा. कई नौकरियां निकलने वाली हैं. दस लाख का जो वादा था वो हमलोग पूरा करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने बताया सत्ता में आने पर किसकी-किसकी खुलेगी फाइल, विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान