पटना: नेता प्रतीपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) द्वारा आरएसएस की तुलना पीएफआई से करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एसएसपी का बचाव करते हुए कहा कि पटना के एसएसपी ने जिस तरह की बातें कही है अब सभी को अंदाजा हो गया होगा कि आखिर आरएसएस का वर्क कल्चर क्या है? हम सभी लगातार पहले से ही संघ के कार्यशैली को लेकर बातें करते रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से एसएसपी को हटाने की मांग और उनपर जुबानी हमला करना ठीक नहीं है.
बता दें कि राजधानी पटना में पुलिस ने पीएफआई (PFI) के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. गुरुवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस बीच उन्होंने पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस (RSS) से कर दी जिसको लेकर बवाल मच गया. इस मामले में अब शुक्रवार को एसएसपी की पहली प्रतिक्रिया आई है. शुक्रवार को एबीपी न्यूज ने उनसे बातचीत करते हुए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
अपने बयान पर एसएसपी ने दी सफाई
एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों को पटना के फुलवारी शरीफ के नया टोला से पकड़ा गया है उन लोगों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि जिस तरह आरएसएस की शाखा में ट्रेनिंग दी जाती है उस तरह ये लोग भी ट्रेनिंग देते हैं. पुलिस की जांच में जो सामने आया यही बात वह पीसी में कल बता रहे थे. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है पूछताछ में उन लोगों ने यह बात कही है. आरएसएस पर मैंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की. बेवजह विवाद न खड़ा किया जाए.
ये भी पढ़ें- Patna News: देश विरोधी गतिविधियों में नामजद दो और गिरफ्तार, जब्त कागजात व मोबाइल के आधार पर हुई पूछताछ
बयान के आने के बाद मच सियासी बवाल
वहीं, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई थी. पूर्वी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री सम्राट चौधरी समेत कई बड़े नेताओं ने कहा था कि एसएसपी को माफी मांगनी चाहिए. वहीं, बीजेपी के कुछ नेता पटना एसएसपी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे थे. अब एसएसपी ने इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है. इधर, कई दल एसएसपी के पक्ष में भी आ गए थे.
बीजेपी पर जानबूझ कर विवाद खड़ा करने का आरोप
इधर, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने इस मामले पटना एसएसपी का समर्थन किया है. HAM प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर पटना एसएसपी को इस विवाद में घसीट रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लामिक स्टेट की बात करना अपराध है तो फिर हिन्दु राष्ट्र की वकालत करना कहां से ठीक? यदि इस्लामिक राष्ट्र की कल्पना करने वालों को जेल तो फिर हिन्दु राष्ट्र की बात करने वालों को छूट क्यों?
ये भी पढ़ें- Patna News: फुलवारी शरीफ मामले में पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने, इस कट्टरपंथी संगठन से जुड़ा है गिरफ्तार मरगूब अहमद