(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेजस्वी यादव ने रद्द की दूसरे चरण की यात्रा, आज बांका से हुई थी शुरुआत, क्या है कारण? जानें
Tejashwi Yadav Second Phase Yatra: दूसरे चरण की यात्रा 16 से 26 अक्टूबर तक होनी थी. अब इस घोषित कार्यक्रम में केवल 16 और 17 अक्टूबर का कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेगा.
Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे चरण की यात्रा को रद्द करने का फैसला कर लिया है. आज बुधवार (16 अक्टूबर) से ही उन्होंने दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत बांका से की है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि वे अब आगे की यात्रा नहीं करेंगे. इसे बीच में उन्होंने रोकने का फैसला किया है. आरजेडी की ओर से भी इसकी जानकारी दी गई है.
चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव है जबकि बिहार में भी चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसी को देखते हुए तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में अब संशोधन किया गया है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि 16 से 26 अक्टूबर तक के घोषित कार्यक्रम में केवल 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर का कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेगा. 18 से 26 अक्टूबर तक का जो कार्यक्रम था उसे तत्काल स्थगित कर दिया गया है.
आज बांका तो कल जमुई में होगा कार्यक्रम
बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज (16 अक्टूबर) बांका में आयोजित 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में शामिल हो रहे हैं. कल बुधवार (17 अक्टूबर) को जमुई में आयोजित 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' भी होगा. इसके बाद आगे वाला कार्यक्रम फिलहाल नहीं होगा.
आरजेडी प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से कल (मंगलवार, 15 अक्टूबर) झारखंड के साथ ही बिहार की चार विधानसभा सीट (तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़) सीटों पर होने वाले चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. बिहार के उपचुनाव के साथ ही झारखंड में होने जा रहे चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की व्यस्तता को देखते हुए 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में संशोधन किया गया है. बता दें कि 13 नवंबर को बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के पाटलिपुत्र में घर से मिली पति-पत्नी की लाश, किराएदार बोले- 'दोनों के बीच...'