VIDEO: तेजस्वी-रेचल का क्रिसमस डे सेलिब्रेशन, राबड़ी ने पोती को गोद में लिया... अलग रंग में तेज प्रताप
Christmas Day 2023: तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सेलिब्रेशन का वीडियो डाला है. शादी के बाद रेचल का ससुराल में क्रिसमस डे का यह दूसरा मौका है.
पटना: देश भर में क्रिसमस डे (Christmas Day 2023) को लेकर उत्साह है. पटना में लालू परिवार के यहां भी धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया. खास वजह यह है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री यादव उर्फ रेचल ईसाई परिवार से आती हैं. शादी के बाद रेचल का ससुराल में क्रिसमस डे का यह दूसरा मौका है. इस मौके पर राबड़ी आवास में क्रिसमस को लेकर उत्साह दिखा.
वीडियो में नहीं दिख रहे हैं लालू प्रसाद यादव
इसका वीडियो तेजस्वी यादव ने अपने सोमवार (25 दिसंबर) को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी डाला है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और रेचल भी साथ दिख रही हैं. अलग से तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगी है. हालांकि इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव नहीं दिख रहे हैं.
वीडियो में क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉस के साथ बैंड की धून पर सभी परिवार मस्ती कर रहे हैं. कभी राबड़ी देवी अपनी पोती कात्यायनी को गोद में लेकर झूम रहीं हैं तो तेजस्वी यादव भी झूमते दिख रहे हैं. राजश्री उर्फ रेचल अपनी बेटी को लेकर भी डांस कर रही हैं. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव की जो तस्वीर अलग से लगाई गई है उसमें वो अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लेकर खड़े हैं.
पिछले साल पत्नी के साथ दिल्ली में थे तेजस्वी
तेजस्वी यादव की शादी दस नवंबर 2021 को हुई थी. इस बार क्रिसमस का दूसरा मौका है. पिछले वर्ष भी क्रिसमस के मौके पर रेचल और तेजस्वी यादव ने इसे सेलिब्रेट किया था. हालांकि पिछले वर्ष दोनों दिल्ली में थे, लेकिन इस वर्ष परिवार पटना में है. पटना में ही क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया गया. बता दें कि तेजस्वी यादव राजश्री यादव से शादी करने के बाद कई बार बयान दे चुके हैं कि हम सभी जाति धर्म को मानते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द की, 2024 में यहां से परीक्षा देने वालों का क्या होगा?