सुपौल: जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान सोमवार (26 फरवरी) को नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सुपौल के त्रिवेणीगंज पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोगों की अप्रत्याशित भीड़ को देख तेजस्वी जोश से गदगद नजर आए. वहीं दूसरी ओर खबर है कि तेजस्वी यादव के रोड शो कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. आज (26 फरवरी) वह भागलपुर नहीं जाएंगे. कटिहार में ही रात में रुकेंगे. भागलपुर में मंगलवार (27 फरवरी) को रोड शो करेंगे. लंबी दूरी के कारण यह बदलाव किया गया है.
हालांकि सोमवार को सुपौल के त्रिवेणीगंज में तेजस्वी यादव की सभा होने वाली थी लेकिन जनसैलाब के कारण सभा को रद्द कर दिया गया और कार्यक्रम को रोड शो में तब्दील कर दिया गया. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हरे रंग की बस पर सवार होकर त्रिवेणीगंज पहुंचे. इस रोड शो के दौरान करीब एक मिनट तक उन्होंने बस स्टैंड के समीप बस के ऊपर से ही लोगों को संबोधित किया.
बिहार और केंद्र सरकार पर बरसे तेजस्वी
जनसैलाब को देख बार-बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने अपने संबोधन में जनता से किए गए वादे को गिनाया. 17 साल बनाम 17 माह की अपनी सरकार के दौरान बेरोजगारों को दी गई सरकारी नौकरी की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल में ज्यादा बेरोजगारी है. लोगों को आगे बढ़ाने का काम करें. इसके बाद तेजस्वी यादव का यह रोड शो अररिया के लिए निकल गया.
बता दें कि तेजस्वी यादव का आज कार्यक्रम था कि त्रिवेणीगंज से अररिया होते हुए जोकिहाट, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका जाएंगे. इसे बदल दिया गया है. 20 फरवरी से तेजस्वी ने यात्रा की शुरुआत की है. पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को महारैली भी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'यह आग और धधकेगी...', CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल ने किसे टारगेट पर लिया?