तेजस्वी यादव का दावा- रूपेश हत्याकांड में बिहार सरकार के मंत्री की मिलीभगत
तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करें नहीं तो सीधे राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार सरकार के मंत्री की रूपेश हत्याकांड में मिलीभगत है.
पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और लचर क़ानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाक़ात की. दोपहर क़रीब 3.30 बजे तेजस्वी यादव आरजेडी के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता, श्याम रजक के साथ राजभवन पहुंचे. करीब आधे घंटे की मुलाक़ात में उन्होंने ज्ञापन सौंपा और क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने भी माना कि बिहार में अपराध बढ़े हैं, उन्होंने कहा है कि वो खुद इसे लेकर हस्तक्षेप करेंगे. तेजस्वी के मुताबिक़ राज्यपाल इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. आरजेडी नेता ने यह दावा भी किया कि बिहार सरकार के मंत्री की रूपेश हत्याकांड में मिलीभगत है.
नीतीश कुमार का इक़बाल ख़त्म- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री का इकबाल होता तो कुछ ना कुछ परिणाम और नतीजा सामने आता. लगातार नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर हमलवार आरजेडी नेता ने कहा कि हम सब लोग जानते हैं कि पुलिस किस काम में लगी है. ट्रक वालों से वसूली, बालू वालों से वसूली, शराब बेचने का काम पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत्या, रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. पूरे बिहार के लोग डरे-सहमे हुए हैं. अपराधी पहले सड़क पर तो तांडव मचा ही रहे थे अब घर में भी घुसकर लोगों को मार रहे हैं.
लॉ एंड ऑर्डर में हो सुधार वरना करेंगे मार्च- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के पास सिर्फ़ एक महीने का समय है. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करें नहीं तो सीधे राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार सरकार के मंत्री की रूपेश हत्याकांड में मिलीभगत है.
मुख्यमंत्री मजबूर- आरजेडी नेता
तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर से लेकर मधुबनी तक लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. सारी बातों से राज्यपाल को अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री जितना समीक्षा कर रहे हैं उतने ही अपराध बढ़ते जा रहे हैं. पटना में भी पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं हो पाती है. हम लोगों का स्पष्ट मानना और कहना है कि नीतीश कुमार थके हुए और मजबूर मुख्यमंत्री हैं. उनसे शासन नहीं संभल रहा है. बिहार के पुलिस अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. इन सभी बातों को हमने राज्यपाल को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें-
पूर्व मंत्री संजय झा बोले- एयरफोर्स अथॉरिटी दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नहीं दे रही जमीन