सुशील मोदी के संपत्ति वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- देश की हर एजेंसी कर रही है मेरी जांच
तेजस्वी ने कहा कि देश की ऐसी कौन सी एजेंसी नहीं है, जो उनकी जांच नहीं कर रही है. वह समय तय करेगा वे गलत हैं या सही.
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे थक चुके हैं, अब वो बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी कह रहे हैं कि हमने कोशिश की है, नौकरियां नहीं दी जा सकती हैं, कारखाने नहीं खोले जा सकते हैं. क्योंकि बिहार लैंडलॉक स्टेट है, जिसके चलते कारखाने नहीं लगाये जा सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे अपने वादे के मुताबिक बिहार के नौजवानों को रोजगार देंगे. नियोजित शिक्षकों की मांग को मानेंगे. वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रूपये करेंगे.
सुशील मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उन्होंने इतने कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे अर्जित कर ली. इसपर तेजस्वी ने कहा कि देश की ऐसी कौन सी एजेंसी नहीं है, जो उनकी जांच नहीं कर रही है. वह समय तय करेगा वे गलत हैं या सही. इसके साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि जनता को बरगलाने के लिए उल्टा सीधा बयान देते हैं.
फेल हो चुकी है डबल इंजन की सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाये. वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिला पाये. अब बिहार के लोगों ने पूरी तरह से सरकार बदलने का मन बना लिया है.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मगध, भागलपुर व भोजपुर के कई इलाकों में जाएंगे व महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां जनसभाओं के सहारे वोटर तक पहुंच रही हैं और चुनाव प्रचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-