Tejashwi Yadav Birthday: जन्मदिन पर तेजस्वी ने BJP से मांग दिया खास तोहफा, राजश्री देंगी सरप्राइज गिफ्ट
Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. लोग लगातार बधाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी सबका आभार जताया है. जानिए इस मौके पर उन्होंने क्या कहा है.
Tejashwi Yadav Demands Special Gift from BJP: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 33 साल के हो गए हैं. आज जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से उन्हें बधाई आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग बधाई दे रहे हैं. उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव अपने कार्यालय भी पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का आभार जताया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी से खास तोहफा मांग दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी से गिफ्ट मांगना हो तो वो यही मांगेंगे कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिल जाए. वो लोग अगर दे दें तो बहुत बड़ी बात है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो भी बिहारी ही हैं. स्पेशल राज्य का दर्जा मिलेगा तो उन 12 करोड़ लोगों में से तो वो भी शामिल हैं. वो तो चाहेंगे ही कि उनका राज्य तरक्की करे.
राजश्री ने कुछ सोचा होगा: तेजस्वी
एक सवाल पर कि शादी के बाद ये पहला जन्मदिन है. राजश्री यादव क्या गिफ्ट देने वाली हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने (राजश्री यादव) कुछ सोचा होगा. हालांकि उनका गिफ्ट तो सरप्राइज ही है. देखते हैं क्या मिलता है. बर्थडे पर खाने के पसंद पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी भोजन हो वो स्वादिष्ट हो. उन्हें ग्रिल्ड ज्यादा अच्छा लगता है. कहा कि वे शाम में दिल्ली जाएंगे अपनी मां राबड़ी देवी के साथ. दिल्ली में ही पिता लालू प्रसाद यादव और राजश्री यादव भी हैं. वहां पिता से वो आशीर्वाद लेंगे.
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, जो लोगों का विश्वास है उस पर वो खरा उतरें. यही कोशिश है. चाहेंगे कि लोगों की और ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सकें. अभी तो शुरुआत है. हम लोग तो चाहेंगे कि हर लोगों का ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: आज तेजस्वी का जन्मदिन, रात में काटा केक, मां का आशीर्वाद लिया, तेज प्रताप ने लिखी ये बात