पटना: लालू यादव की पार्टी आरजेडी में इन दिनों अनुशासन का डंडा ज़ोर शोर से चलाया जा रहा है लेकिन तेजस्वी यादव इसे मानने को तैयार नहीं है. आरजेडी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती का मौका था. आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ थी. एक बजे तेजस्वी का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक लाइन कतार से खड़े होने के लिए आदेश दे रहे थे. इसके बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सरीखे कद्दावर नेता भी जगदानन्द के कड़े रुख को देखते हुए लाइन में लग गए. अंतिम समय में शक्ति यादव और जगदानन्द भी लाइन में लग गए. लेकिन तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय पहुंच लाइन को तोड़ते हुए माल्यार्पण करने पहुंच गए.


तेजस्वी के साथ सुरक्षाकर्मियों का जत्था भी पहुंच गया. जगदानन्द सुरक्षाकर्मियों को हटाने के लिए कहते रहे लेकिन कोई नहीं सुना. कुछ ने तो सुनकर अनसुना कर दिया. इस बारे में जब जगदानन्द से सवाल पूछा गया तो उन्होंने तेज तेजस्वी को भी अनुशासन में लाने की बात कही.


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को भी अनुशासन लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय में हज़ारों कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर आते थे, और हमलोग एक लाइन में खड़ा कराकर उनकी समस्या सुन लेते थे, और बाद में पार्टी उसपर घंटों काम करती थी. लालू यादव ने खुद इस चीज को शुरू किया है. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के जमाने और लालू यादव के समय तक और आज आरजेडी के नेतृत्व जो भी किया है, हम सभी लोग समाज के क्रांति के लिए बने हैं.


जगदानंद सिंह ने कहा कि श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी और हमलोग अगर लाइन में खड़े नहीं होंगे तो कल हम जाने वाले हैं, हमारे नई पीढ़ी आगे आने वाली है. कतार में खड़े होने से समय की बचत होती है. यह अनुशासन हमारे नई पीढ़ी को भी सीखना चाहिए.


वहीं जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री नीरज सिंह ने जेडीयू से आरजेडी गए नेताओं पर तो चुटकी ली ही साथ ही जगदानन्द को नसीहत भी दी. नीरज कुमार ने कहा कि आपने दावा किया है कि तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को  अनुशासन के दायरे में रहना होगा. वरीय नेता श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी लाइन में खड़े थे लेकिन तेजस्वी यादव लाइन को तोड़कर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पन करने पहुंच गए. क्योंकि वे लालू यादव के बेटे हैं, उनको अधिकार है.


नीरज सिंह ने कहा, “यह कैसा अनुशासन है. श्याम रजक ओर उदय नारायण चौधरी के लिए अनुशासन का डंडा अलग है और लालू यादव के बेटे के आगे आप कुछ बोल नहीं पाते हैं, यह कैसा अनुशासन है आपका?”


बिहार: CRPF के रिटायर्ड जवान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस