Bihar: विपक्षी एकता के मुद्दे पर ममता बनर्जी से हुई तेजस्वी की बात, अमित शाह के नाम पर दिया ये जवाब
Tejashwi Yadav Statement: बंगाल से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता सहित कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.
पटना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हावड़ा गए हुए थे. रविवार को तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर तेजस्वी यादव ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के कई मुद्दों को बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सामने रखा गया. वहीं, विपक्षी एकता पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत होती रहती है. हमलोग विपक्ष में हैं तो इस मुद्दे पर भी बात हुई है.
बिहार के एजेंडा से कराया अवगत
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद एक मंच है जिस पर राज्य की समस्याओं पर बातचीत होती है और समस्याओं के समाधान पर भी बात होती है. इस बैठक में बिहार के एजेंडा से अवगत कराया गया. इसमें झारखंड पेंशन का मुद्दा और फरक्का बैराज सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के मानहानी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा एक नहीं दस मानहानी का केस करें.
विजय सिन्हा ने दिया था ये बयान
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि मेरे समधी के घर से शराब नहीं मिली. मेरे समधी तो यहां रहते भी नहीं हैं, मुनचुन कुमार पर पुलिस ने मुकदमा कर करवाई कर रही है. तेजस्वी यादव, शकील अहमद और भाई वीरेंद्र माफी मांगे, नहीं तो मानहानी का मुकदमा करूंगा. सोशल मीडिया पर पेशेवर लोगों ने गलत न्यूज फैलाया, जिसने गलत समाचार चलाया है उस पर मुकदमा हुआ है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी भी हुए थे शामिल
बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. उनकी जगह डिप्टी सीएम तेजस्वी और साथ में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बैठक में शामिल हुए. वहीं, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य शामिल हैं. इस बार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सुरक्षा, अंतरराज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और 'कनेक्टिविटी' के मुद्दों पर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: छपरा शराब कांड में पुलिसकर्मियों पर गाज, थानेदार समेत 4 सस्पेंड