पटना: राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है, लेकिन इस बैठक से पहले पटना स्थित बापू सभागार (Bapu Auditorium) में प्रजापति समाज के तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को निमंत्रण दिया गया था, उप मुख्यमंत्री के साथ महागठबंधन के सभी नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था. इस कार्यक्रम में महागठबंधन सरकार के कई मंत्री पहुंचे हुए थे लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. कार्यक्रम में कांग्रेस (Congress) नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी उपस्थित थे. कन्हैया कुमार के साथ तेजस्वी यादव कभी मंच साझा नहीं करना चाहते हैं. वहीं, जब तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे तो पत्रकारों ने कन्हैया कुमार से सवाल किया तो इस पर कांग्रेस नेता चुप्पी साधते सवाल को टालते नजर आएं.


'तेजस्वी के नहीं पहुंचने से हमारे समाज के लोगों को निराशा हुई है'


तेजस्वी यादव के नहीं पंहुचने पर मंत्री अशोक चौधरी गोल मटोल जवाब देते हुए नजर आएं. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री से हमारी बात नहीं हुई थी उनके सहयोगी ने कहा कि विभाग का कार्यक्रम है इसलिए हम विभाग के कार्यक्रम में जा रहे हैं. वहीं, प्रजापति सम्मेलन का आयोजक पिंटू गुरुजी प्रदेश महासचिव ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे हैं तो हमारे समाज के लोगों को निराशा हुई है. हमारे समाज के लोग आरजेडी को वोट देते थे. लालू प्रसाद यादव हमारे समाज के लोगों के लिए बहुत काम किए हैं. हम लोग चाहते थे कि तेजस्वी यादव लोगों के साथ मंच साझा करें लेकिन उन्होंने दूरी बना ली. इसका हम लोगों को खेद है.


प्रजापति समाज के सम्मेलन ये रहे मौजूद


वहीं, प्रजापति समाज के इस सम्मेलन में जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस से मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, आरजेडी से मंत्री इसरार मंसूरी के साथ-साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को बुलाया गया था. सभी नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन उप मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम से नहीं पहुंचे. इसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जनता बेहाल लेकिन BJP हो गई माला माल...', मोदी सरकार के 9 साल पर RJD ने कविता के जरिए कसा तंज