Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?
चाट-गोलगप्पे के ठेले वाले मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लालू परिवार को कुल 15 प्लेट चाट खिलाई जिसके बाद वह वापस आ गया. वह इससे पहले भी खिला चुका है.
![Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये? Tejashwi Yadav Enjoy Chaat in Patna With Wife Rachel tastes Patna One Plate Price Rs 500 ann Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/b2971852c4d7e033c4c315ae7997e123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः दिल्ली में शादी करने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब अपनी पत्नी रेचल (Rachel) के साथ पटना में ही हैं. शादी के बाद से लगातार लोगों का आना-जाना लगा था. अब धीरे-धीरे यह सिलसिला कम हुआ तो तेजस्वी यादव ‘परफेक्ट पति’ बनने की राह पर निकल पड़े हैं. मंगलवार को राबड़ी आवास के अंदर चाट वाले को बुलाया गया. यहां राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल समेत कई अन्य लोगों ने चाट-गोलगप्पे खाए. अंदर की तस्वीरें तो बाहर नहीं आ सकीं लेकिन चाट वाले ने अंदर की बात जरूर बताई.
मंगलवार को राबड़ी आवास पर सबको चाट और गोलगप्पे खिलाने वाले ने कहा कि वो पहले भी जाता रहा है. आज तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी रेचल, राबड़ी देवी और दो-तीन और महिलाओं ने चाट-गोलगप्पे खाए. दुकानदार ने बताया कि कई बार तेजस्वी यादव बाहर भी आकर खाते हैं. एक सवाल पर कि राबड़ी आवास में एक प्लेट चाट कितने में देते हैं, इसपर कहा कि 100 रुपये, लेकिन कई बार एक प्लेट के लिए तेजस्वी यादव 500 रुपये भी दे देते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव ने कहा- BJP को करानी होगी जातीय जनगणना, केंद्र और राज्य सरकार दिशाहीन, देखें VIDEO
चाट के शौकीन हैं तेजस्वी यादव
मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लालू परिवार को कुल 15 प्लेट चाट खिलाई जिसके बाद वह वापस आ गया. मुकेश कुमार ने कहा- “जब भी कभी राबड़ी देवी के आवास में जाकर चाट खिलाने का मौका मिलता है मुझे बहुत अच्छा लगता है.” बता दें कि तेजस्वी खुद चाट के बेहद शौकीन हैं और उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव प्रचार के बाद एयरपोर्ट से वापस घर जाते समय मुकेश के चाट की दुकान पर बैठकर चाट खाते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: लगातार दूसरे दिन सिर्फ पटना और सिवान से ही मिले कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 9 लोग हुए स्वस्थ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)