Tejashwi Yadav Escort Accident: पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 6 घायल
Tejashwi Yadav: जख्मी हुए जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं. यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पर हुआ है.
![Tejashwi Yadav Escort Accident: पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 6 घायल Tejashwi Yadav Escort Accident in Purnia One Jawan Died and Six Injured ANN Tejashwi Yadav Escort Accident: पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 6 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/096d675464f865e6498cb56771b23f6a1708996743099169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना सोमवार (26 फरवरी) रात के करीब 11.30 बजे के आसपास की है. यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर एक विवाह भवन के समीप हुआ है. एस्कॉर्ट गाड़ी में ड्राइवर समेत सात पुलिस वाले सवार थे. बीएमपी के ये जवान जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के बाद रात में पुलिस लाइन लौट रहे थे.
बताया जाता है कि घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जब अन्य छह जवान घायल हो गए. इतना ही नहीं बल्कि अनियंत्रित होकर एस्कॉर्ट गाड़ी डिवाइडर को पार कर गई और दूसरे लेन में सामने से आ रही लाल रंग की होंडा सिटी कार से जा टकराई. इसके चलते कार में सवार पांच अन्य लोग भी घायल हो गए.
सिपाही टोला का रहने वाला था मृतक चालक
मृतक ड्राइवर की पहचान शहर के मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो. हलीम के रूप में हुई है. वहीं छह जवान जो घायल हुए हैं उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. जख्मी हुए जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, होंडा सिटी में सवार लोग कटिहार से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. कुल पांच लोग कार में सवार थे. पांच लोगों में एक महिला और चार पुरुष थे. महिला का इलाज लाइन बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग जुटे. वरीय अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही खुद पहुंचे एसपी
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी जीएमसीएच पहुंचे. एसपी ने घायलों से मुलाकात कर स्थिति की जायजा लिया. एसपी ने इस पूरे हादसे पर खेद जताया है. एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद होंडा सिटी कार का एयर बैग खुल गया जिसकी वजह से उसमें सवार सभी की जान बच सकी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पालतू नहीं खूंखार बन रहे हैं कुत्ते, बिहार में 2 लाख से ज्यादा लोगों को काटा, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)