Exclusive: सीएम नीतीश पर फिर नरम दिखे तेजस्वी यादव, कांग्रेस को दिया साफ संदेश, जानें- क्या कुछ बोले?
Bihar Politics: मोतिहारी में तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार से गठबंधन टूटने से लेकर कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया.
Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस समय जन विश्वास यात्रा पर हैं. मोतिहारी में तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार में गठबंधन टूट, सीएम नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर विस्तार से अपनी राय रखी. इंडिया अलायंस से आरएलडी और जेडीयू जैसे दलों के बाहर जाने पर उन्होंने कहा कि सब साथ होते तो और बेहतर होता.
बीजेपी अब 'डस्टबिन पार्टी'- तेजस्वी यादव
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अब 'डस्टबीन पार्टी' है. पहले 'वाशिंग मशीन' थी अब 'कूड़ा' है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. नीतीश कुमार के साथ आगे गठबंधन करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब यह नहीं चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को जरूरत है तो हम मदद दे सकते हैं.
'हम सीबीआई-ईडी से डरने वाले नहीं हैं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग बोलते हैं कि हम एमवाई यानी मुस्लिम यादव की पार्टी हैं. लेकिन हमारे साथ MY(माय) ही नहीं बल्कि बाप (BAAP) भी है. यानी बी से बहुजन,ए से अगड़े, ए से आधी आबादी और पी से पूअर यानी गरीब लोग भी हैं. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा, "हम डरने वालों में से नहीं. उनको भी सीखने को मिलेगा. फ़ोन सर्विलेंस पर चलता रहता है."
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग बोलते हैं कि हम एमवाई यानी मुस्लिम यादव की पार्टी हैं. लेकिन हमारे साथ MY(माय) ही नहीं बल्कि बाप (BAAP) भी है. यानी बी से बहुजन,ए से अगड़े, ए से आधी आबादी और पी से पूअर यानी गरीब लोग भी हैं. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा, "हम डरने वालों में से नहीं. उनको भी सीखने को मिलेगा. फ़ोन सर्विलेंस पर चलता रहता है."
गठबंधन में टूट के सवाल पर कही ये बात
गठबंधन में टूट के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "दुख इस बात का नहीं कि क्या हुआ. 122 की मेजोरिटी चाहिए थी. जैसे चंडीगढ़ में चोरी हुई वोटों की वैसे ही हमारा मैंडेट चोरी किया गया. फिर भी हम 17 सालों का काम 17 महीनों में कर दिखाया. निर्मला सीतामरण मैनिफेस्टो में कहती हैं कि रोज़गार सृजन 19 लाख है, पर हमने रोज़गार दिया. नीतीश कुमार से कहूंगा कि आपको आना है तो पूर्ण बहुमत लेकर आइए. कभी इसमें दिक्कत और कभी उसमें दिक्कत. आप आए ये कहकर कि ऑपरेशन लोटस हो रहा है. विपक्ष की गोलबंदी की स्ट्रेटेजी लेकर आए. हम साथ थे क्योंकि नौकरी की शर्त रखी थी हमने."
सीएम नीतीश पर नरम रुख
नीतीश कुमार से गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने तेजस्वी यादव ने कहा, "वो अभिभावक हैं. उनके नेतृत्व में हमने दो शपथ लिया. बिहार में असली दो विरोधी है- बीजेपी और आरजेडी. हमारी ही लड़ाई है. नीतीश जी की पार्टी का कोई भविष्य नहीं. 2024 में ही ये पार्टी समाप्त हो जाएगी."
ये भी पढ़ें: Bihar News: जब कैमरे पर रोने लगे चिराग पासवान... जमुई में चार लाइन कही ये बात और छलक पड़े आंसू