अनंत सिंह का नाम लिए बिना नीतीश कुमार पर फायर हुए तेजस्वी यादव, CM को सुबह-सुबह खूब सुनाया
Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने कहा कि CM की पार्टी के नेता अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से बेचते हैं. क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?
![अनंत सिंह का नाम लिए बिना नीतीश कुमार पर फायर हुए तेजस्वी यादव, CM को सुबह-सुबह खूब सुनाया Tejashwi Yadav Fired on CM Nitish Kumar Without Taking Name of Anant Singh AK-47 Crime in Bihar अनंत सिंह का नाम लिए बिना नीतीश कुमार पर फायर हुए तेजस्वी यादव, CM को सुबह-सुबह खूब सुनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/bb95abcb9df195cd661a9cfb115dea6b1726193550897169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जेडीयू (JDU) पर हमला बोला है. हाल ही में कोर्ट से बरी होने के बाद जेल से बाहर आए अनंत सिंह (Anant Singh) का नाम लिए भी तेजस्वी यादव ने सीएम पर निशाना साधा. शुक्रवार (13 सितंबर) को सुबह-सुबह तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और वे खूब बरसे.
हाल ही में छपरा के मढ़ौरा में ईंट उद्योग फैक्ट्री में मिनी गन फैक्ट्री के संचालन का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें जेडीयू के जिला महासचिव अखिलेश कुशवाहा की गिरफ्तारी हुई थी. इस फैक्ट्री का संचालक वही था. साथ ही अभी नालंदा में भी पुलिस ने जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. मौके से भारी मात्रा में शराब मिली थी. गिरफ्तार होने वालों में जेडीयू का प्रखंड अध्यक्ष भी था. इन सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं. CM की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते हैं."
आगे पोस्ट में लिखा, "कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में सीएम से घंटों मिलकर आए हैं. इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे. जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एके-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, 3-4 दिन पहले उसी से मिलने सीएम उसके घर गए थे. मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?"
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब जा के प्रशांत किशोर ने बताई JDU से निकाले जाने की वजह, कहा- इस बात का किया था विरोध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)