पटनाः कोरोना में मदद के लिए उतरे तेजस्वी, अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दी एक करोड़ की राशि
एक करोड़ की राशि देने के बाद राजद समर्थकों और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी है. समर्थकों ने ट्विटर पर इसे बेहतर कदम बताया. सोशल मीडिया पर तेजस्वी की तारीफ भी हो रही है.
![पटनाः कोरोना में मदद के लिए उतरे तेजस्वी, अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दी एक करोड़ की राशि tejashwi yadav gave one crore for raghopur assembly to fight with coronavirus ann पटनाः कोरोना में मदद के लिए उतरे तेजस्वी, अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दी एक करोड़ की राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/fbf6801c90206d43be4629e73fad8850_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना से लड़ने के लिए बिहार में लगातार कवायद हो रही है. कहीं बेड की समस्या को सरकार दूर करने में लगी है तो कहीं ऑक्सीजन की समस्या को दूर किया जा रहा है. इसी क्रम में विपक्ष के नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र राघोपुर विधानसभा के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है.
बकायदा इसके लिए एक लिस्ट दी गई है कि किन-किन चीजों की खरीदारी की जाएगी. अपने क्षेत्र के लिए एक करोड़ की राशि देने के बाद राजद समर्थकों और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी है. समर्थकों ने ट्विटर पर इसे बेहतर कदम बताया. राशि के आवंटन पर सोशल मीडिया पर लोग अपने नेता तेजस्वी यादव और राजद की तारीफ भी कर रहे हैं. कोरोना महामारी में यह राशि लोगों के मदद साबित होगी.
माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जीवन रक्षक स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए एक करोड़ रुपए आवंटित किए। pic.twitter.com/PffpWyJIiN
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 2, 2021
नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं तेजस्वी यादव
गौरतलब हो कि लगातार तेजस्वी यादव सरकार पर कोरोना महामारी को लेकर हमलावर हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लिखा था ट्विटर पर “एक साल हो गया कोविड महामारी का, आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध 'मुखिया' कहां है? क्या आपकी सारी तैयारी आंकड़े छुपाने और लोगों को 'निपटाने' की ही थी?"
कोरोना तेजी से पसार रहा पांव
बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना मरने वालों की संख्या डरा रही है. ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से स्थिति और बदतर हो गई है. सरकार लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है. इसके बावजूद इलाज के अभाव के मरीज दम तोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मंत्री-विधायक से लोग नाराज, कहा- फोन बजता है लेकिन ये लोग उठाते नहीं
बिहारः पूर्णिया में LJP नेता की गोली मारकर हत्या, 10 लाख रुपये की फिरौती भी ली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)