पटना: आरजेडी (RJD) की इफ्तार पार्टी (Iftar Party)में रविवार लोजपा रामविलास (LJP Ram Vilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे हुए थे. इस इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान के बीच काफी देर बातचीत भी हुई. इसको लेकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. वहीं इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि वह हर साल इफ्तार पार्टी में आए हैं. उनके पिताजी भी आए हैं. हम लोगों का उनसे पारिवारिक संबंध रहा है. हमने हर राजनीतिक पार्टी चाहे फिर सत्ता पक्ष हो, विपक्ष हो सबको न्योता भेजा है. कोई आता है, कोई नहीं आता.
चर्चा में आ गए थे चिराग पासवान
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान चिराग पासवान भी पहुंचे और चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छुए. ये बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया. चिराग पासवान हमेशा नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. आरजेडी की इफ्तार चिराग पासवान का पहुंचना और नीतीश कुमार के पैर छुने के बाद बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है.
अमित शाह ने दिया था बयान
इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है कि जिसमें हाल ही में उन्होंने बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. मीडिया के एक वर्ग में इसे एक संकेत माना जा रहा था कि बीजेपी राज्य में अपने सहयोगी दलों को महत्व नहीं देगी, जहां उसका मुकाबला सात दलों के महागठबंधन से है.
ये भी रहे मौजूद
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में रविवार शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान के पाक महीने में इस तरह के आयोजन से समाज में मोहब्बत का पैगाम जाता है. इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है. वहीं, इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: CM Nitish के जनता दरबार पर RCP Singh ने खास अंदाज में कसा तंज, 'भूंजा पार्टी का इंतजार है, वाहवाहियों की भरमार है'