Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार बिहार के एडिटर इन चीफ’, तेजस्वी बोले- थकने के अलावा आंखों से दिखना भी बंद
तेजस्वी यादव ने कई न्यूज पोर्टल पर चली खबरों को शेयर किया है. उसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए गए हैं. कुछ खबरों की हेडलाइन को भी तेजस्वी यादव ने लिखा है.
![Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार बिहार के एडिटर इन चीफ’, तेजस्वी बोले- थकने के अलावा आंखों से दिखना भी बंद Tejashwi Yadav gave statement on cm nitish kumar taking niti aayog report and bihar health system ann Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार बिहार के एडिटर इन चीफ’, तेजस्वी बोले- थकने के अलावा आंखों से दिखना भी बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/17f1198b8615b39fe6427c743721d21e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से नीति आयोग पर दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और बिहार के एडिटर इन चीफ नीतीश कुमार को थकने के अलावा अब आंखों से दिखना और कानों से सुनना भी बंद हो गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार कल कह रहे थे कि 30 वर्ष पहले बिहार के अस्पतालों में कुत्ते बैठते थे. हाल की ही कुछ खबरें साझा कर रहा हूं, ये उन तक पहुंचा देना, दिखा व सुना देना.” यह लाइन लिखने के बाद तेजस्वी यादव ने कई न्यूज पोर्टल पर चली खबरों को शेयर किया है. उसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए गए हैं. कुछ खबरों की हेडलाइन को भी तेजस्वी यादव ने लिखा है जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है.
- ऑपरेशन थिएटर से इलाज के दौरान काटा हुआ पैर लेकर कुत्ता भागा
- नवादा के अस्पताल में बेड पर बैठे कुत्ते
- नवजात की उँगलियाँ खा गए चूहे
ट्वीट कर करने के बाद तेजस्वी यादव ने लिखा, “यह सच्चाई देखने के बाद क्या नीति आयोग की रिपोर्ट की तरह वो यहां भी बोल देंगे कि यह सब झूठ है? उनकी इसी खुशफहमी ने बिहार को बर्बाद किया है.”
नीति आयोग की रिपोर्ट पर नीतीश का बयान
नीतीश कुमार ने सोमवार को ही नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर कहा था कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में जो भी काम हो रहा है, उसकी रिपोर्ट नीति आयोग को हमेशा भेजी जाती रही है. बिहार आबादी के दृष्टिकोण से देश में यूपी और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर है, जबकि क्षेत्रफल के हिसाब से बिहार 12वें नंबर पर है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार आज कहां से कहां पहुंच गया है. हम नीति आयोग की बैठकों में बहुत सारी बातों को पहले ही कह चुके हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार अपना जवाब भेज देगी कि यह उपयुक्त नहीं है.
यह भी पढ़ें-
मिलिए बिहार के फर्जी SP से, एक बार लपेटे में आ गए तो लाखों का नुकसान तय, कारनामे तो एक से एक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)