Tejashwi Yadav Attack on Bihar CM Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार (02 जुलाई) की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भड़क गए. दो घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने रोहतास में एक लड़की के अपहरण के बाद उसकी हत्या एवं औरंगाबाद के नबीनगर में हुई एक घटना को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है.


तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "दिल दहलाने वाली निर्मम घटना में रोहतास के डेहरी में मीठापुर गांव की बेटी नीतू कुशवाहा का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. कुछ दिन पहले ही नबीनगर में भी दूसरी बेटी श्रेया की हत्या की गई थी. बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा ही नहीं बची. सरकार की तरफ से कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं करता. बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना ही नहीं है."



इससे पहले तेजस्वी यादव ने सोमवार को भी सरकार पर हमला किया था. एक्स पर लिखा, "सरकारी अपराधियों ने शेखपुरा में बैंक लूटने के बाद अब घर में घुस महिला की हत्या की. अपराधियों की बहार है. बिहार में 6 दलों की NDA सरकार है." तेजस्वी यादव बिहार के अलग-अलग जिलों में कहीं पुल गिरने और कहीं पुल धंसने के बाद भी नीतीश सरकार पर सवाल उठाया था. अब उन्होंने औरंगाबाद और रोहतास की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है.


श्रेया हत्याकांड का खुलासा कर चुकी है पुलिस


बता दें कि औरंगाबाद जिले में चर्चित श्रेया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के बाद श्रेया की हत्या की गई थी. एक गेस्ट हाउस में घटना को अंजाम दिया था. आरोपी गेस्ट हाउस संचालक हैं. दुष्कर्म के बाद गला दबाकर युवती की हत्या कर दी गई थी. 11 जून को श्रेया घर से निकली थी. 13 जून को उसकी लाश मिली थी.


यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी को...', हिंदुओं को हिंसक बताने पर शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस सांसद को दिया जवाब