पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए निकले. हालांकि कार्यक्रम में कुछ अचानक बदलाव दिखा. इस बदलाव ने तेजस्वी यादव के गांव के लोगों को अचानक झटका दे दिया है. इस बदलाव से तेजस्वी यादव ने सीधा-सीधा गांव के लोगों को एक तरह से नाराज भी कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है. आखिर क्यों गांव के लोगों को निराशा हाथ लगी है.


दरअसल, लालू यादव के गांव फुलवरिया में बीते कई दिनों से तेजस्वी यादव और रेचल के आने की सूचना को लेकर तैयारी चल रही थी. रंग रोगन के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा था. खुद गोपालगंज के डीएम भी लगातार नजर रख रहे थे. फुलवरिया में बहू राजश्री और बेटे तेजस्वी के पहुंचने पर कैसे स्वागत करना है इसकी तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन आज जब पटना से तेजस्वी निकले तो वह राजश्री के बिना ही चले गए. यानी गांव के लोग जिस उम्मीद में थे और घर के सदस्य जिस हिसाब से टकटकी लगाए बैठे थे उन्हें निराशा हाथ लगी है.






यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह का बिहार में आज दूसरा दिन, बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा, जानिए आज का कार्यक्रम


घर के लोगों ने कहा था- आ रहे भैया-भाभी


बता दें कि तेजस्वी यादव के चचेरे भाई नीतीश कुमार यादव ने कहा था कि 24 तारीख को तेजस्वी यादव आ रहे हैं. साथ में भाभी भी आ रही हैं. वहीं भतीजे राकेश कुमार यादव ने कहा था कि तेजस्वी चाचा आ रहे हैं. साथ में चाची भी आ रही हैं. कुल देवी देवता की दोनों पूजा करेंगे. इसको लेकर तैयारी हो रही है. अब इस तैयारी में जितने लोग लगे थे वो कहीं न कहीं राजश्री के नहीं जाने से नाराज हैं. आज जब तेजस्वी यादव पटना से अकेले ही गए तब जाकर यह सामने आया कि उनके साथ राजश्री नहीं जा रही हैं.


दो दिवसीय दौर में लालू प्रसाद द्वारा स्थापित किए गए पंच मंदिर और थावे दुर्गा मंदिर में तेजस्वी यादव पूजा-अर्चना करेंगे. लालू प्रसाद के स्वस्थ होने की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना होगी. दादी मरछिया देवी के नाम से निर्मित रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. अस्पताल परिसर में लगी दादी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. परिसर में ही बनाए गए पौधशाला में पौधारोपण भी करेंगे. 25 सितंबर को फुलवरिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, नदी किनारे मिली लाश, कई दिनों से गायब थे तीनों