Watch: एक्शन में तेजस्वी यादव, आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए PMCH, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने रात में पीएमसीएच के अलावा न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पीएमसीएच में जमकर फटकार लगाई.

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सबसे पहले तेजस्वी यादव प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?
औचक निरीक्षण, भौचक क्लास! कुत्ते को भगाओ... कितने बजे आने का समय है... PMCH में जब पहुंचे तेजस्वी यादव तो व्यवस्था देख भड़के. अंग्रेजी में क्लास लगा दी. PMCH के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी रात के 12 बजे औचक निरीक्षण किया. pic.twitter.com/vK94OQyT7g
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 7, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: BJP विधायक विनय बिहारी के कारण परेशान है उनका पड़ोसी, घर बेचने के लिए लगा दिया बोर्ड, जानें मामला
आपको लिखना नहीं आता?
तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए चिकित्सक से सवाल किया कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं? कितने दिनों का एक्सपीरियंस है? रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी. तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहा कि आपको लिखना नहीं आता है? कहां से पढ़े हैं? तेजस्वी यादव के इस एक्शन को देखकर चिकित्सक शांति से खड़े होकर सुनते रहे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी दस बजे से ड्यूटी है. आप दस बजे आते हैं उसके बाद खाने जाते हैं. उसके बाद तीन घंटे देर से आते हैं? तेजस्वी यादव ने अस्पताल में वरीय अधिकारी से कहा कि सबकी रिपोर्ट चाहिए. अगर वो दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि सब पर कार्रवाई होगी.
कुत्ता देखकर भड़के तेजस्वी
अस्पताल में तेजस्वी यादव कुत्ता देखकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में लंच के समय नहाने चले गए तीन छात्र, दो की डूबने से मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

