तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर पलटवार, पूछा- अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम?
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा, ''अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम है."
![तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर पलटवार, पूछा- अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम? Tejashwi Yadav hit back at CM Nitish, asked- Now the missile has come, now what is the work of 'Arrow'? तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर पलटवार, पूछा- अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08223100/tejashwi-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नेता आरजेडी बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी है. इसी के तहत बुधवार की रात नौ बजे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने घर में अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ लाइट बंद कर लालटेन जलाई. आरजेडी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर 'लालटेन' और मोमबत्ती जलाई. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. बिहार में कोरोना संक्रमण के काल में घर लौटे लोगों को नीतीश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है.
अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम- तेजस्वी
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा, "वे कहते हैं कि अब बिजली और एलईडी आ गई तो लालटेन का क्या काम है. लेकिन, उन्हें यह भी जानना चाहिए अब तो मिसाइल आ गई है, अब 'तीर' का क्या काम है." आपको बता दें कि 'तीर' जेडीयू का जबकि 'लालटेन' आरजेडी का चुनाव चिह्न् है.
तेजस्वी ने कहा कि आज बेरोजगार युवकों के जीवन में अंधेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब युवकों के पास रोजगार ही नहीं होगा, तो वे आत्मनिर्भर कहां से बनेंगे? इधर, आरजेडी कार्यालय में भी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और मोमबत्ती, लालटेन और दीए जलाए गए. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाई.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020: पिछला चुनाव कब से कब तक, कितने चरणों में सपंन्न हुआ था, कब आए थे नतीजे, जानिए चिराग पासवान ने किया कंगना का सपोर्ट, कहा- 'मुंबई और बिहार के लोग दें उनका साथ'ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)