पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) के लिए सिंगापुर (Singapore) रवाना हो चुके हैं. शुक्रवार को उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस संबंध में जानकारी दी तो वहीं कुछ सवाल पर उन्होंने बीजेपी पर हमला भी किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार लालू यादव सिंगापुर गए थे तो वहां के डॉक्टरों ने सारे टेस्ट के बाद यह बताया था कि ट्रांसप्लांट ही बेटर ऑप्शन है. इस पर सभी लोगों ने सहमति जताई है.


'लालू यादव के साथ बहुत लोगों की दुआएं'


तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों को पूरा विश्वास है कि जो ट्रांसप्लांट और जो सर्जरी होने जा रही है वो सफल होगा. बहुत लोगों की दुआएं लालू यादव के साथ है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब ये कोई विषय नहीं है.


वहीं दूसरे सवार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसमें अब चार उपाध्यक्ष पार्टी में रहेंगे. इसको लेकर किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कमेटी तो बन ही गई है. बहुत से लोगों को जोड़ा भी गया है. जो पार्टियां आरजेडी में विलय हुईं चाहे शरद यादव की हो या फिर देवेंद्र यादव की हो, उनकी पार्टी के भी जो नेता थे उनको भी जोड़ा गया है.


बीजेपी पर तेजस्वी ने किया पलटवार


एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर पलटवार भी किया. तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि आरजेडी में जो वरिष्ठ नेता हैं उनको तवज्जो नहीं मिल रही है. इस पर तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला करते हुए जवाब दिया कि आडवाणी जी की तरह.


रोहिणी आचार्य देंगी अपनी किडनी


बता दें कि लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस महीने वो सिंगापुर से टेस्ट कराकर लौटे थे. बीच में अचानक खबरें आईं कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी दे रही हैं. क्योंकि रोहिणी की किडनी मैच किया है और वह देना भी चाहती हैं. रोहिणी ने एबीपी न्यूज़ को बताया भी था कि पहले उनके पति ही किडनी देना चाहते थे लेकिन उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी इसलिए नहीं दे पाए.


यह भी पढ़ें- 'बिहार में नीतीश कुमार का साथ देगी बीजेपी', CM के सामने सुशील कुमार मोदी ने रखी ये शर्त