पटना: बिहार में बीते तीन दिनों में कथित जहरीली शराब पीने 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है क्यूंकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक लोगों की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. विपक्ष पहले से ही इस मामले में सरकार को घेर रही थी. वहीं, मुद्दे पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान आने के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री को उनके बयान को लेकर घेरा है. साथ ही मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat rai) पर भी निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, " शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में पिछले तीन दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री खुद, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं. मुख्यमंत्री गड़बड़ पर जब बड़बड़ प्रवचन दे रहे है, तो इनके बगल में जो भाजपाई मंत्री (रामसूरत राय) खड़े है ना उनके स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब बरामद हुई थी."
गोपालगंज में 17 लोगों की मौत
तेजस्वी ने कहा, " पुलिस एफआईआर में इसका ज़िक्र भी है. मंत्री के नामजद भाई को आज तक बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यह नीतीश कुमार की कथित शराबबंदी की सच्चाई है. बता दें कि बीते तीन दिनों में ज़हरीली शराब पीने से बिहार के गोपालगंज में 17, बेतिया में 11 और मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इससे पहले सीवान में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
इस मुद्दे पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा. उन्होंने कहा था कि जहां भी शराब चल रही है वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है. कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा. उनके इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें -