Tejashwi Yadav in Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन से तेजस्वी ने की मुलाकात, हाथ जोड़कर किया एक दूसरे का स्वागत
Political News: तेजस्वी ने हमने बिहार और झारखंड को देश में अव्वल प्रदेश बनाना है. जब तक पुराना बिहार यानि बिहार, झारखंड व ओडिशा आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा.
पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते शनिवार स रांची में हैं. रविवार को उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात की है. बातचीत और मुलाकात की तस्वीर को हेमंत सोरने और तेजस्वी यादव दोनों ने ही ट्विटर पर पोस्ट किया है. माना जा रहा है कि झारखंड में 2024 में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मजबूत करने की कवायद है. दोनों नेताओं की तस्वीर आने के बाद सियासी हलचल तेज है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव को भाई बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, युवा नेता तेजस्वी यादव भाई से आवास में मुलाकात हुई.” वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. इस दौरान झारखंड में संगठन, जनहित के मुद्दों और गठबंधन की मजबूती के संदर्भ में चर्चा करने की बात कही जा रही है. तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दीं.
‘जितना झारखंड देश को देता उतना केंद्र नहीं लौटाती’
वहीं बीते शनिवार को ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि रांची पहुंचने पर भगवान बिरसा मुंडा और जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया. झारखंड संघर्षों की जमीन है. यहां के मिनरल्स और संसाधनों से देश आगे बढ़ता है. जितना झारखंड देश को देता है उतना केंद्रीय सरकार झारखंड को वापस नहीं लौटाती. तेजस्वी ने कहा कि हमने बिहार और झारखंड को देश में अव्वल प्रदेश बनाना है. जब तक पुराना बिहार यानि बिहार, झारखंड व ओडिशा आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कड़वी सच्चाई है. हमें समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े ग़रीबों के घरों और जीवन में विकास तथा समृद्धि की रोशनी फैलानी है. बता दें कि झारखंड में अभी आरजेडी से सिर्फ एक ही विधायक है सत्यानंद भोक्ता. वह झारखंड के चतरा से चुनाव जीते थे. तेजस्वी यादव का दो दिवसीय यह दौरा है और आज रविवार को उनका दूसरा दिन है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला