पटना: बिहार में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से हुई मौतों पर राजनीति गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा बयानबाजी का दौर लगातार चल रहा. एक ओर विपक्ष इसे सरकार की गलती बताकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष इसे पीने वालों की गलती बता रहे. गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी (BJP Bihar) को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ड्रामा कर रही है. जब गोपालगंज में मामला हुआ था तब सभी ने मौन धारन किया हुआ था. अह नौटंकी कर रहे. ये लोग अज्ञानी हैं और बीजेपी इतना बड़का झूठा पार्टी है कि मतलब हद है. तेजस्वी ने साथ ही ये भी बताया है कि बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है.


गोपालगंज वाले मामले पर क्यों चुप थे?


तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग ये बताएं कि गोपालगंज वाले मामले में ये लोग क्यों चुप थे. तब कोई क्यों कुछ नहीं बोल रहा था. आज केवल ड्रामा कर रहे. सत्र के बीच में इस तरह से ड्रामा करना कहीं से भी उचित नहीं है. असल में इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. साल 2024 को लेकर ये लोग डरे हुए हैं. यही कारण है कि वो ऐसा कर रहे. इनके पास सरकार को घेरने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है तभी बार-बार ड्रामा कर रहे.


‘इतने बड़े अज्ञानी लोग हैं ये हद है’


आगे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोले कि “ये बीजेपी के लोग इतने अज्ञानी हैं. इतना बड़का झूठा पार्टी है ये. मतलब हद है, लेकिन ये लोग अध्यन नहीं करता है”. कुछ भी करते रहते हैं. जितना नौटंकी करना है जो करना है करते रहें. पार्लियामेंट में भी इस मुद्दे को उठाया गया था कि देश भर में जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो रही है. क्यों हो रही ये भी बताया गया, लेकिन इनको कुछ समझ नहीं आता है.तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि ये लोग तब कहां थे जब इनके मंत्री शराब बेच रहे थे. बीजेपी का एजेंडा केवल झूठ, असत्य और नफरत फैलाना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: CTET और BTET वाले ध्यान दें! शिक्षक बहाली पर शिक्षा मंत्री ने बताया अभी कितना लगेगा वक्त