पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार (01 अक्टूबर) की शाम नगर विकास विभाग अंतर्गत पटना नगर निगम के द्वारा सप्तमूर्ति के पास आर ब्लॉक फ्लाईओवर के नीचे उपलब्ध जगह में पार्किंग और ग्रीन बेल्ट के अतिरिक्त अभिनव परिवर्तन कर विकसित किए गए बास्केटबॉल, बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. बैडमिंटन पर भी तेजस्वी यादव ने हाथ आजमाए. वहीं गेंद देखकर उन्होंने बल्ला भी घुमाया
तेजस्वी यादव ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "फ्लाईओवर के नीचे उपलब्ध सार्वजनिक स्थान को खेल स्थल के रूप में विकसित करने से सबसे अधिक युवाओं को फायदा होगा. फ्लाईओवर की दीवार को देश के प्रमुख खिलाड़ियों के चित्रों से सजाया गया है. खिलाड़ियों, कोचों और अन्य लोगों के बैठने के लिए प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल को रिसाइक्लिंग कर बनाई गई इको फ्रेंडली कुर्सी और बेंच लगाई गई हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कोर्ट को तार की जाली से घेरा गया है."
'टैलेंट कहां से निकल जाए... जरूरी नहीं'
उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि टैलेंट कहां से निकल जाए जरूरी नहीं है. एक्सरसाइज हर किसी के लिए जरूरी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे इसलिए बनाया गया है कि यहां पर लोग आकर खेल सकें. इसके बन जाने से स्लम में रहने वाले लोगों को भी खेलने का मौका मिलेगा.
इस दौरान बिहार में नियोजित शिक्षकों के राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि समय पर जो है सारी बातें होंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार हम सब लोग सभी लोगों का ख्याल रखेंगे. बता दें कि इस तरह की खबर सामने आई थी कि अक्टूबर में दशहरा के पहले बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकार खुशखबरी दे सकती है.
इधर उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा, पटना की मेयर सीता साहू के अलावा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. पटना की मेयर सीता साहू ने बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन भी खेला.
यह भी पढ़ें- 'चुनाव आते ही फड़फड़ाने लगती है जीभ', अश्विनी चौबे का I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं पर तंज, आनंद मोहन पर क्या बोले?