(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी के निर्देश के बाद RJD एक्टिव, होगा हर जिले में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन
RJD Politics: तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को निर्देश दिए हैं. आरजेडी कोटे के मंत्री सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार में भी सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इस चुनाव में आरजेडी (RJD) भी पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को निर्देश दिए हैं. आरजेडी ने बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कराने का निर्णय लिया है. कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन 10 जनवरी से प्रारंभ होगा. इस दौरान प्रत्येक जिले में बिहार सरकार में आरजेडी कोटे के मंत्री और दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत किया जाएगा
आरजेडी के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में जाति आधारित गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना, बड़े पैमाने पर नौकरी, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्य को जन-जनतक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. आरजेडी के नेताओं ने निश्चय लिया है कि प्रमुख बिंदुओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत किया जाएगा.
'10 से 13 जनवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है'
वहीं, इस संवाद सम्मेलन को लेकर आरजेडी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को संदेश दिया जाएगा. केंद्र सरकार की वादाखिलाफी, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं पर बदले की कार्रवाई, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, बंच ऑफ थॉट्स को बीजेपी सरकार लागू करना चाहती है. संविधान बदलने की नापाक कोशिश की जा रही है. तानाशाह सरकार के द्वारा जैसी नीतियों के बारें मे कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा. कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार के प्रत्येक जिले में 10 से 13 जनवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.