Bihar News: 'महागठबंधन में राजनीतिक मजबूरी से घिरे हैं तेजस्वी', सूर्य महोत्सव में डिप्टी CM के गाए गाने पर BJP का तंज
Nikhil Anand Tweet: सोमवार को निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव के वीडियो वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनपर कटाक्ष किया है. औरंगाबाद से सूर्य महोत्सव में तेजस्वी ने सिंगर अभिजीत के साथ गाना गाया था.
![Bihar News: 'महागठबंधन में राजनीतिक मजबूरी से घिरे हैं तेजस्वी', सूर्य महोत्सव में डिप्टी CM के गाए गाने पर BJP का तंज 'Tejashwi Yadav is surrounded by Political Compulsion in the Grand Alliance BJP Nikhil Anand taunts the song Sang by the Deputy CM With Abhijeet Bhattacharya at Sun Festival in Aurangabad Bihar News: 'महागठबंधन में राजनीतिक मजबूरी से घिरे हैं तेजस्वी', सूर्य महोत्सव में डिप्टी CM के गाए गाने पर BJP का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/5091899a009c61b77090abb9490265051675145139482576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सिंगर बनने से बीजेपी को एतराज है. कुछ दिन पहले सूर्य महोत्सव में गायक अभिजीत के साख तेजस्वी यादव ने गाना गाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सोमवार को बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी के पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए हमला बोला. कहा कि किसी सिंगर के साथ गाना गाकर बेसुरे को भी सुर का अहसास हो जाता. यहां बिहार में बिगड़ती हुई हालत में महागठबंधन की राजनीतिक सुर नहीं मिल रही. गाने के बोल तेजस्वी यादव की राजनीतिक मजबूरी को दिखा रहे.
‘तेजस्वी यादव की राजनीतिक मजबूरी’
ट्वीट में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा कि ये गाना तेजस्वी यादव की राजनीतिक मजबूरी को परिलक्षित करता है. बड़ी मुश्किल है और दिल बहलाने के लिए गाने का ख्याल अच्छा है. अभिजीत गायक हैं तो उनके सुर में किसी बेसुरे को भी सुर में होने का एहसास हो सकता है. बिहार की बिगड़ती हुई हालत में महागठबंधन का राजनीतिक सुर नहीं मिल रहा है. बीजेपी प्रवक्ता के कहने का मतलब है कि महागठबंधन में तेजस्वी की हालत ठीक नहीं है. इस गाने के बोल से लग रहा कि उपमुख्यमंत्री किसी राजनीतिक मजबूरी का शिकार हैं. साथ ही बिहार में महागठबंधन सरकार के बीच खटपट को लेकर भी तंज कसा है.
अभिजीत के साथ तेजस्वी के गाने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले सूर्य महोत्सव समारोह में बतौर अतिथि मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे. वहीं मंच पर गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपनी गायन कला का प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी प्रस्तुति के दौरान अभिजीत ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को माइक देकर साथ गाने के लिए कहने लगे. उस वीडियो में तेजस्वी यादव गायक अभिजीत भट्टाचार्य के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं. ये समारोह औरंगाबाद के देव में हुआ था. अभिजीत के साथ तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड फिल्म अंजाम का गाना ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है गाया था.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में नूडल्स खाकर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर वारदात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)