Jan Vishwas Yatra: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने (नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था. अपने जाते हैं.


बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पिछले दिनों महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल हो गए थे और 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता राबड़ी देवी ने वार किया है.






जांच पर राबड़ी देवी का बयान


लालू परिवार के खिलाफ नीतीश कुमार के जांच वाले बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, ''जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है, लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.'' बयान देते समय राबड़ी देवी के गोद में तेजस्वी यादव की बेटी कात्यानी भी थी.


तेजस्वी यादव ने आज से बिहार में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने इस मौके पर मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव से आशीर्वाद लिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मेरा आशीर्वाद उनके साथ है, उन्होंने बहुत काम किया है और करते रहेंगे. मैं लोगों से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं."


तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर वार


वहीं यात्रा लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप देखिए एक साल एक टर्म में पांच साल का मौका सीएम को मिला, लेकिन तीन बार एक ही टर्म में शपथ लिए. तीसरे नंबर की पार्टी है. पीएम मोदी की गारंटी को हम चैलेंज करते हैं कि नीतीश कुमार की गारंटी लीजिएगा कि अगली बार पलटेंगे की नहीं.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी भी थीं साथ, क्या हुई बात?