Tejashwi Yadav and Rachel: राजश्री के आने के बाद बदलने लगा तेजस्वी यादव का भाग्य, RJD परिवार को कई जगह मिली जीत
तेजस्वी यादव और रेचल की शादी के बाद आरजेडी में खुशियों की एंट्री होने लगी है. राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का मौका हो या फिर लंदन में राजनीतिक कार्यक्रम का, हर जगह रेचल साथ रहीं.
![Tejashwi Yadav and Rachel: राजश्री के आने के बाद बदलने लगा तेजस्वी यादव का भाग्य, RJD परिवार को कई जगह मिली जीत Tejashwi Yadav Life started changing after Marriage with Rachel Rajshree Yadav RJD family won many things Tejashwi Yadav and Rachel: राजश्री के आने के बाद बदलने लगा तेजस्वी यादव का भाग्य, RJD परिवार को कई जगह मिली जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/0351f9f97f4ea26192db3ea95e5ce1ba1660190613115169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में एक बार फिर से आरजेडी सरकार (RJD Government) में आ गई है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव की दिल्ली में रेचल से शादी के बाद कई ऐसी खुशियां हैं जो आरजेडी परिवार में आई हैं. दिसंबर 2021 में जब शादी हुई तो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने तेजस्वी की पत्नी का नया नाम दिया और वो रेचल से राजश्री यादव (Rajshree Yadav) बन गईं.
तेजस्वी यादव और रेचल की शादी के बाद आरजेडी में खुशियों की एंट्री होने लगी. पहले लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के हाथों में आरजेडी की कमान सौंपी. इसके बाद धीरे धीरे कई बदलाव देखने को मिलने लगा. शादी के बाद राजश्री यादव तेजस्वी का अक्सर साथ देती दिखी हैं. राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का मौका हो या फिर लंदन में राजनीतिक कार्यक्रम का, दोनों जगहों पर राजश्री तेजस्वी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ रहीं.
बोचहा उपचुनाव में मिली भारी मतों से जीत
बोचहा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद वहां अप्रैल 2022 में उपचुनाव हुआ था. इस सीट से आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज की थी. आरजेडी के अमर पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को भारी मतों से हराया था.
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में आए
29 जून 2022 को आरजेडी में विधायकों की संख्या बढ़ गई और यह पार्टी सबसे बड़ी हो गई. इस दिन असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया था. अब बिहार में ओवैसी की पार्टी के सिर्फ एक विधायक बच गए हैं. चार विधायकों को मिलाकर आरजेडी के पास 80 विधायक हो गए. पहले आरजेडी के पास 76 विधायक थे. वर्तमान की बात करें तो आरजेडी के पास 79 सीट ही है. क्योंकि मोकामा से आरजेडी के विधायक अनंत सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई है जिसके कारण यह सीट खाली है. इस सीट पर उपचुनाव होना है.
अब डिप्टी सीएम बने तेजस्वी यादव
बोचहां सीट से आरजेडी की जीत हुई, लालू यादव की ओर से तेजस्वी यादव को आरजेडी की कमान मिली, पार्टी में विधायकों की संख्या बढ़ी और अंत में बड़ी खुशी की बात है कि अब तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन गए हैं. इन सारी खुशियों को देखकर यही कहा जा सकता है कि रेचल अब राजश्री नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और लालू परिवार के लिए भाग्यश्री जैसी दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)